Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के संभाग जिले के पुंछ में सुरक्षाबलों ने रविवार, 15 जनवरी देर शाम संयुक्त तलाशी अभियान में सुरनकोट तहसील के बच्चेयांवाली नाबना इलाके में आतंकवादियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया गया है। सेना ने ठिकाने पर तलाशी में 3 एके 47 राइफल, 28 गोलियां, एक यूबीजीएल थ्रोवर, 3 एके मैगजीन और कई अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

आतंकियों के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त

आपको बता दें कि मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि रविवार, 15 जनवरी को पुंछ जिले के बच्चेयांवाली नाबना में सेना की 15 ग्रेनेडियर के जवान, 16 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस एसओजी सुरनकोट ने तालाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षाबलों को देर शाम जंगल में बनी एक प्राकृतिक तंग गुफा में आतंकियों का ठिकाना दिखाई दिया।सावधानी बरतते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इस ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।

आतंकियों का गढ़ था बच्चेयांवाली इलाका

बता दें कि सुरक्षाबलों ने मौके से विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। गौरतलब है कि, राजोरी के ढांगरी में आतंकवादियों में हमले के बाद से ही पुंछ जिले में लगातार सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं। बता दें कि सुरनकोट तहसील का बच्चेयांवाली इलाका आतंकवादियों के दौर में आतंकियों का गढ़ हुआ करता था। बड़ी संख्या में यहां पर आतंकी डेरा जमाए रहते थे।

Also Read: Microsoft और Meta ने अमेरिका में खाली किए अपने ऑफिस, जानें इसके पीछे की वजह