इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दो आतंकी पकड़े गए हैं। उनकी पहचान तालिब हुसैन और फैजल अहमद डार के रूप में हुई है। दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। घटना जिले के तुकसन इलाके की है। यहां के ग्रामीणों ने दहशतगर्दों को दबोचा है। जम्मू के एडीजीपी के अनुसार आतंकियों के पास से सात ग्रेनेड, 2-एके रायफल और एक पिस्तौल बरामद किया गया है। गांवों वालों ने दोनों आतंकियों को पकड़ने के बाद रस्सियां के साथ बांधा और फिर लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आतंकियों को दबोचने पर ईनाम के तौर पर गांव वालों को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने ग्रामीणों के हौसले की तारीफ की आज तड़के ग्रामीणों ने इलाके में दो संदिग्धों को घूमते देखा था। इसके बाद इलाके के सभी लोग इकट्ठे हो गए। फिर उन्होंने आतंकियों को घेरकर दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू मुकेश सिंह ने भी इंटरनेट मीडिया पर ग्रामीणों के हौसले की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गांव वाले लोगों की हिम्मत को सलाम।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आतंकियों की पहचान की। एक आतंकी फैजल डार बारामुला का रहने वाला है और तालिब हुसैन राजौरी का निवासी है। फैजल के पिता का नाम बशीर अहमद है। तालिब हुसैन के पिता का नाम हैदर शाह है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। पूरे…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…