Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में नए साल के पहले ही दिन यानी कि रविवार को आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में 3 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही आतंकी हमले में 7 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

आतंकियों ने 3 घरों को बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, ऊपरी डांगरी गांव में आतंकवादियों ने ये हमला किया। यहां से लगभग 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग 3 घरों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है। बता दें कि फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में 7 लोग घायल हो गए हैं। खबर के मुताबिक, इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक एसयूवी से फायरिंग की गई है। सेना और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान

आपको बता दें कि राजौरी अस्पताल के डॉ. महमूद ने जानकारी दी है कि हादसे में घायल हुए लोगों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, करीब 7 बजकर 15 मिनट पर हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास आतंकियों ने फायरिंग की।

Also Read: CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, बोर्ड करेगा बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति