Jammu-Kashmir
इंडिया न्यूज़, जम्मू:
Jammu -Kashmir जम्मू व कश्मीर में गणतंत्र दिवस (Republic day of india) पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करते हुए सुरक्षाबल उन इलाकों पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं जो कि वादी के संवेदनशील क्षेत्रों में गिने जाते हैं। सुरक्षा बलों की टुकड़ियां मुख्य मार्गाें पर नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश कर रही हैं। यही नहीं इस दौरान आने जाने वाहनों की भी गहन तलाशी भी ली जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों ने खुफिया सूत्रों को भी अलर्ट कर दिया है।


आने जाने वाहनों की भी गहन तलाशी
घाटी में आतंकियों के मंसूबों को विफल करने के लिए बनाई खास रणनीति security agencies alerts
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ा हुआ है। वहीं स्थानीय पुलिस सीआरपीएफ और सेना के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस (Republic day )के अवसर पर तैनात घाटी में विशेष अभियान चला रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए ड्रोन तैनात कर दिए गए हैं जो संबंधित इलाके में निगरानी करेंगे। वहीं किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हमारी फोर्स हर समय तैयार है।


security agencies alerts
देश का माहौल बिगाड़ने की फिराक में देश विरोधी ताकतें intelligence agencies alert
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदेश से धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने भी अलर्ट जारी किया है कि सीमा पार बैठे आतंकी गणतंत्र दिवस पर खलल डाल सकते हैं। पिछले दिनों दिल्ली की गाजीपुर मंडी में विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसी तरह की घटनाएं पंजाब और कश्मीर में भी हो चुकी हैं। इसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
Connect With Us: Twitter Facebook