India News (इंडिया न्यूज), Jammu News: जम्मू में कई वर्षों से रह रहे और विभिन्न कार्यों में लगे पूर्वांचल के हजारों प्रवासी जम्मू के त्रिकूट नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में AIIMS दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संत देव चौहान ने पूर्वांचली खासकर मऊ और उसके आसपास के जिलों के लोगों से अधिकारियों के बीच मुलाकात कराई। कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथियों में जीएसटी कमिश्नर अमन गुप्ता, आईएफएस सर्वेश राय, साइंटिस्ट डॉ. आरके राय और जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दुष्यंत सिंह शामिल हुए।

पूर्वांचल के लोगों की करेंगे मदद

लोगों की भारी संख्या देखकर जीएसटी कमिश्नर अमन गुप्ता ने मंच से कहा कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि पूर्वांचल के हजारों लोग जम्मू में रहते हैं।उन्होंने यह वादा किया कि वे संत देव चौहान के नेतृत्व में प्रवासियों के हितों के लिए काम करेंगे और किसी भी मुसिबत में साथ खड़े रहेंगे। उनकी इन वादों ने प्रवासियों को खुशी से भर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह गूंज उठा। वहीं इस दैरान कार्यक्रम के आयोजक गोबरी चौहान और मार्बल टाइल्स के पदाधिकारियों ने ये चिंता व्यक्त की कि 15-20 वर्षों से जम्मू में रहने के बावजूद कई प्रवासी अभी तक अपना मकान नहीं खरीद पाए हैं। जिसके कारण उन्हें अनेक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

किम जोंग उन का रौद्र रुप देख कांपी दुनिया, अपने ही 30 अधिकारियों को फांसी पर लटकाया

मनोज सिन्हा के सामने रखी मांग

इस बैठक का समापन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एम्स नई दिल्ली के दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संत देव चौहान ने कहा कि वे प्रवासियों की सभी मांगों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के समक्ष ज्ञापन के जरिए रखा। संत देव ने यह भी बताया कि सरकार ने अब प्रवासियों को जम्मू में घर खरीदने की अनुमति दे दी है। वहीं इस मामले को लेकर संत देव चौहान ने एलजी मनोज सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

त्रिपुरा में अब नहीं होगी हिंसा, NLFT-ATTF के साथ केंद्र सरकार ने किया ये समझौता