इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
jammu kashmir: पहली बार पाकिस्तान प्रस्त आतंकियों ने भारत में घुसने के लिए महिला घुसपैठिए ( pakistani terrorists) की मदद ली है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा (rs pura sector) पर सुरक्षाबलों ने महिला घुसपैठिए को मार गिराया है। पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में दाखिल होने के लिए महिलाओं को ढाल बनाने का यह पहला मामला है जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर के आरएसपुरा इलाके में सीमापार से आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में थे। समय रहते सुरक्षाबलों को आतंकियों की चाल का पता चल गया और सेना ने घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए गोली चला दी। जिसमें एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani intruder) जो भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रही थी वह मारी गई है।
search operation international border: जानकारी के मुताबिक सेना आरएसपुरा एरिया में गश्त कर रही थी। बता दें कि कश्मीर के इस हिस्से से पहले भी घुसपैठ (pakistani terrorists) की कोशिशें आतंकियों द्वारा की जाती रही हैं। इसी लिए सुरक्षाबल एलओसी से सटे आरएसपुरा इलाके में निरंतर गश्त पर रहते हैं। आज भी सेना को गश्त के दौरान एलओसी पर हलचल दिखाई दी। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को चेतावनी दी लेकिन इसे उन्होंने अनसुना कर दिया और सेना ने फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि घुसपैठ की कोशिश एक पाकिस्तानी महिला कर रही थी
search operation international border: बीएसएफ प्रवक्ता का कहना है कि हमारे जवान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीमा पर कुछ हलचल दिखाई दी। जब हमारे जवानों ने घुसपैठियों को रूक जाने की चेतावनी दी तो वह भागने लगे।(jammu tawi) तब सेना ने गोली चलाई तो एक को गोली लग गई और घुसपैठिया वहीं गिर गया। नजदीक जाकर देखा तो वह एक महिला (pakistani terrorists) थी। लेकिन इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल एरिया में (search operation international border)सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…