India News

5 जून को अयोध्या में होने वाली ‘जन चेतना रैली’ रद्द, बृजभूषण ने फेसबुक पर दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज़), Brij Bhushan Singh Facebook Post, नई दिल्ली: पहलवानों के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत का आज शुक्रवार, 2 जून को दूसरा दिन है। वहीं WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या में 5 जून को बुलाई गई महारैली को रद्द कर दिया गया है। बृजभूषण ने 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली में 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने का दावा किया था। ये जन चेतना महारैली अयोध्या के रामकथा पार्क में होनी थी। एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने रैली रद्द होने की जानकारी दी है।

“राजनीतिक विरोधियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए”

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पर लिखा, “मेरे प्रिय शुभचिंतकों! आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।”

SC के गंभीर निर्देशों का सम्मान…- बृजभूषण

बृजभूषण ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, “वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए  “जन चेतना महाराली, 5 जून, अयोध्या चलो” कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस मुद्दे पर सभी धर्मों, जातियों और क्षेत्रों के लाखों समर्थकों और शुभचिंतकों ने विनम्र तरीके से मेरा समर्थन किया है। इसलिए मैं सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका कर्जदार रहेगा। आपका बृजभूषण शरण सिंह।”

“मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका कर्जदार रहेगा”

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “इस मुद्दे पर सभी धर्मों, जातियों और क्षेत्रों के लाखों समर्थकों और शुभचिंतकों ने विनम्र तरीके से मेरा समर्थन किया है। इसलिए मैं सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका कर्जदार रहेगा। आपका बृजभूषण शरण सिंह।”

Also Read: आरोपी साहिल का फोन खोलेगा राज, कॉल रिकॉर्ड से पता चलेगा हत्याकांड से पहले किस-किस से की थी बात!

Akanksha Gupta

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

5 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

5 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

6 hours ago