इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 : भारत की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर परचम लहराकर देश के साथ ही पंजाब का नाम भी रोशन किया है। दरअसल चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने इस बार 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। वर्ष 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं और तब से भारत इस खिताब के इंतजार में था।
भारत की मिस यूनिवर्स हरनाज कौन संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है हरनाज कौर अभी महज 21 साल की हैं। उनका जन्म पंजाब के सिख परिवार में हुआ है। हरनाज कौर संधू फिटनेस और योगा लवर हैं। हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। तब से ही उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का शौक था। 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीतने के बाद हरनाज कौर संधू 2018 में हर मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का भी खिताब जीता। इन दो प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया। जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज एक दम से भावुक हो गई और आँखों में नमी दिखाई दी। हरनाज कौर संधू जैसे ही शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने मिस इंडिया हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का विजेता घोषित किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए। मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा ने हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया।
मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया। पैरागुवे की कंटेस्टेंट पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।
मिस यूनिवर्स बनने पर लारा दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा की “बधाई हो शहनाज….तुम्हारा क्लब में स्वागत है। भारत ने इसके लिए 21 साल लंबा इंतजार किया है। देश को तुम पर गर्व है…लाखों लोगों का सपना आज पूरा हुआ है।”
Also Read : Miss Universe 2021 चंडीगढ़ की बेटी हरनाज कौर संधू ने जीता खिताब
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…