India News ( इंडिया न्यूज़ ) Japanese Man Becomes Dog : हाल ही में जापान से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां एक शख्स ने खुद को कुत्ते में बदल लिया है, जिसका नाम टोको बताया जा रहा है। इसके लिए टोको ने 22 हजार डॉलर यानी करीब अठारह लाख रूपये खर्च किए है। अब कुत्ते की तरह दिखने वाले शख्स को देख लोग हैरानी जता रहे हैं। ज़ेपपेट नाम की एक कंपनी ने इस जापानी शख्स को कुत्ते के रूप को बनाने में मदद की है। कंपनी को ऐसा करने में कुल करीब 40 दिन लगे हैं। इस शख्स ने कोल्ली ब्रीड के कुत्ता का रूप धारण किया है। जिसको लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस शख्स को कोल्ली कुत्ते की तर्ज पर बनाया गया है।

यूट्यूब चैनल पर वीडियो किया अपलोड

इस शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया है। इस चैनल पर कुल 31,000 सब्सक्राइबर हैं और वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो में टोको को गले में पट्टा डालकर सैर के लिए ले जाते हुए देखा जा सकता है। मानव कुत्ता पार्क में अन्य कुत्तों को सूंघते हुए और जानवरों की तरह फर्श पर लोटता हुए दिख रहा है।

ये भी पढ़े- Thailand Explosion: थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,9 लोगों की मौत, कई घायल