India News(इंडिया न्यूज), Jawan, दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच शाहरुख ने अपने फैंस से माफी मांगी है। तो आईये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की सक्सेस की ख़ुशी मनाने के लिए एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में शाहरुख़ खान ने अपने फैंस के साथ काफी बातचीत की और लोगो की जोरदार तालियों के बीच फिल्म के कई सीन्स को दोबारा शाहरुख़ खान ने रीक्रिएट किया था।
किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की सक्सेस पार्टी की फोटोज और वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और इस बीच शाहरुख़ खान का एक वीडियो और सामने आया गया है, जिसमें वह खुद अपने फैंस से माफी मांग रहे हैं। दरअसल, किंग खान ‘जवान’ की सक्सेस इवेंट में लेट से पहुंचने के लिए अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इवेंट में फैंस बेसब्री से शाहरुख का इंतजार कर रहे थे और ऐसे अभिनेता इवेंट में लेट पहुंचे।
शाहरुख़ ने इंटरव्यू में अपनी देरी का कारण बताते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और डेढ़ घंटे लेट हो गया तो एक आदमी ने पूरा लेख लिख दिया। उन्हें नहीं पता था कि पूरी टीम पूरे भारत से इकट्ठा हुई है और कुछ लोग दुबई से भी आये हैं। तो कहीं न कहीं किसी के देर से पहुंचने का एक कारण है।’
बता दें कि एटली की फिल्म ‘जवान’ 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, ‘फुकरे 3’ की रिलीज के बाद जवान के कलेक्शन में काफी फर्क पड़ा है।
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…