India News (इंडिया न्यूज), Jaya Bachchan Nomination Letter: सोमवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जब जया को उन्हें उनके पूरे नाम से पुकारा तो वह आग बबूला हो उठी थीं। दरअसल उपसभापति ने उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित कर दिया था। जिसके बाद उन्होनें आपत्ति जताते हुए कहा था कि अगर वह सिर्फ जया बच्चन कह देते तो काफी होता। अभिनेत्री सांसद जया बच्चन के राज्यसभा में उपसभापति द्वारा जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर भड़कने के बाद उनके नामांकन दस्तावेजों की तस्वीरें सामने आ गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर दस्तावेजों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं।
- नामांकन पत्र में लिखा है जया अमिताभ बच्च
- सभापति जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब
- राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब
नामांकन पत्र में लिखा है जया अमिताभ बच्च
सामने आई नामांकन पत्र में साफ तैर पर दिख रहा है कि उनका नाम जया अमिताभ बच्चन लिखा है। इस पर कई लोगों के अलग- अलग जवाब आ रहे हैं। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘वह खुद दस्तावेजों में अपने पति का नाम लिखती हैं और राज्यसभा के उपसभापति को उपदेश दे रही हैं।’ गौरतलब है कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।
UP Politics: शिवपाल सिंह के चुटकी पर, डिंपल यादव ने CM Yogi को दे डाला ये करारा जवाब
राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब
वहीं आपको बता दें कि घटना के एक दिन बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने भी जया बच्चन को जवाब दिया और उन्हें करारा जवाब दिया। धनखड़ ने स्पष्ट किया कि जया बच्चन का नाम राज्यसभा के रिकॉर्ड में ‘जया अमिताभ बच्चन’ है। ऐसे में उन्हें उसी नाम से बुलाया गया, जो उनके निर्वाचन प्रमाण पत्र और राज्यसभा के रिकॉर्ड में दर्ज है।
मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जवाब दिया। सभापति ने इस नाराजगी को अनुचित बताते हुए कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में आपका नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ लिखा है। ऐसे में यह नाम पुकारा गया।