India News (इंडिया न्यूज़), Jaya Bachchan: संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में बेबी अरिहा शाह मामले पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार से उनकी मदद करने का अनुरोध किया। जया बच्चन ने कहा कि धारा शाह की बेटी अरिहा शाह को जर्मन सरकार ने 2 साल से अपने कब्जे में ले रखा है…वह सांसदों से मदद मांगने आई है। बता दें भारतीय नागरिक अरिहा जब सात माह की थी तभी सितंबर, 2021 में जर्मनी की यूथ वेलफेयर ऑफिस ने एक डॉक्टर की शिकायत पर माता-पिता पर बच्ची के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे कब्जे में ले लिया था।
उन्होंने आगे कहा, “सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, उन्होंने सख्त रुख अपनाया है…हम भारत सरकार से बच्ची को लाने और उसे भारत में एक पालन गृह में रखने का अनुरोध करते हैं। आवश्यक निर्णय भारतीय सरकार द्वारा किया जाना चाहिए जर्मन सरकार द्वारा नहीं।”
क्या है पूरा मामला?
भारतीय नागरिक अरिहा जब सात माह की थी तभी सितंबर, 2021 में जर्मनी की यूथ वेलफेयर ऑफिस ने एक डॉक्टर की शिकायत पर माता-पिता पर बच्ची के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे कब्जे में ले लिया था। जबकि, माता पिता का कहना था कि जर्मन अधिकारी उन्हें पूरी बात रखने का पर्याप्त वक्त भी नहीं दिया। पिछले दिनों जब जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बीयरबॉक भारत आई थी तब भी उनसे इस बारे में साफ तौर पर कहा गया था। दुर्भाग्य से हमारे आग्रह पर अभी तक पालन नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें – Karnataka: अरागा ज्ञानेंद्र द्वारा खरगे पर दिए गए बयान पर भड़के सुरजेवाला, कहा – ये बयान शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर गया