इंडिया न्यूज, पटना, (JDU National Executive Meeting)। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में तीन और चार सितंबर को होगी। यह बैठक जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कपूर्री सभागार में होगी। वहीं चार सितंबर को पटना में ही राष्ट्रीय परिषद की भी बैठक होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले तीन सितंबर को राज्य. कार्यकारिणी की बैठक होगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। जदयू की यह बैठक एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार हो रही है। पार्टी की इन बैठकों में सीएम नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उपस्थित रहेंगे।

बैठक में सौ से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने बताया कि बैठक के लिए एजेंडा तय किया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सौ से अधिक प्रतिनिधी शामिल होंगे। इसमें जदयू के तमाम सांसद व अलग-अलग प्रदेशों के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। तीन सितंबर को सुबह 11 बजे से जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कपूर्री सभागार में जदयू की बिहार इकाई की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी।

इसके पश्चात दोपहर दो बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके बाद चार सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। उक्त बैठक में ढाई सौ के करीब प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पार्टी के जिलाध्यक्षों की भी इस बैठक में उपस्थिति रहेगी। राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे।

भाजपा से अलग होने के कारणों पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सबसे पहले जदयू के उस फैसले पर बात होगी जिसके तहत पार्टी ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया गया। इस मामले में वरिष्ठ नेताओं का संबोधन होगा तथा यह बताया जाएगा कि आखिर किन परिस्थितियों में जदयू को एनडीए से अलग होना पड़ा।

इसके साथ ही देश की वर्तमान स्थिति और चुुनौतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इस दौरान पार्टी के प्रतिनिधियों को यह बताया जाएगा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री किस तरह से जदयू में रहकर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। इसके साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी निर्णय लिया जाएगा।