भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरुरी जेईई की परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख है। 12वीं पास छात्रों के लिए यह परीक्षा किसी यूपीएससी परीक्षा से कम नहीं है। इस परीक्षा की तैयारी कोई-कोई छात्र तो 9वीं कक्षा से ही शुरु कर देते है। ऐसे में जिन छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उनके पास कल का दिन यानि 12 जनवरी 2023 आखिरी है।

दो सेशन में आयोजित की जानी वाली इस परीक्षा का पहला सेशन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी के दिन होगा। वहीं दूसरा सेशन 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित होगा। वैसे छात्र जो साल 2021, 2022 में केवल साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कर चुके हैं और जो 2023 की परीक्षा देने वाले हैं वे इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

क्या होगी रेजिस्ट्रेशन फीस

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को रेजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये देने होंगे। जबकि इसी कैटेगरी की फीमेल स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ 800 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को रेजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये देने होंगे।

जेईई की इस परीक्षा के लिए www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छात्रों को एडमिड कार्ड भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।