India News (इंडिया न्यूज), Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। रविवार शाम अपने एक्स हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखते हुए चंपई सोरेन ने संकेत दिया कि वह जल्द ही JMM छोड़ देंगे। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ‘X’ पर पोस्ट करके पुष्टि की है कि चंपई सोरेन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने जा रहे हैं।

अटकलों के बीच जीतनराम मांझी का आया पोस्ट

जीतन राम मांझी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर चंपई सोरेन को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘चंपई दा आप बाघ थे, बाघ हैं और बाघ ही रहेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) परिवार में आपका स्वागत है। जोहार टाइगर।’

Mamta Didi के अपनो ने ही छोड़ा साथ, Rahul के अलावा इस नेता ने जमकर सुनाई खरी खोटी

झारखंड को बिहार से अलग करने में सोरेन की अहम भूमिका

बता दें कि झारखंड को बिहार से अलग कर अलग राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाने के कारण चंपई सोरेन को ‘कोल्हान के टाइगर’ के नाम से जाना जाता है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन करीब छह महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे।

अपने इस्तीफे पर चंपई सोरेन ने क्या कहा?

इससे पहले रविवार शाम को इस्तीफे का जिक्र करते हुए चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा था- वैसे तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री को है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया। बैठक के दौरान मुझसे इस्तीफा देने को कहा गया। मुझे आश्चर्य हुआ, लेकिन मुझे सत्ता की कोई लालसा नहीं थी, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन स्वाभिमान को ठेस पहुंचने के कारण मेरा मन भावुक हो गया।

कोलकाता, मुंबई के बाद बेंगलुरू में हैवानियत की हदें पार, बाइक सवार ने लिफ्ट देकर कॉलेज छात्रा से किया दुष्कर्म