India News Jharkhand (इंडिया न्यूज)Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव लड़ेंगे। लोबिन हेंब्रम को बोरियो से टिकट मिला है। सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ेंगी। राज्य के पूर्व सीएम चंपई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे। चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं, चाईबासा से गीता बलमुचू, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा और पोटका से मीरा मुंडा को टिकट मिला है।
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी और 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, जबकि 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव 13 नवंबर को होगा।
राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी, जबकि 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में 23 नवंबर को मतगणना होगी।
वहीँ, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। सोरेन ने कहा कि शेष 11 सीटों के लिए सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन सहयोगी आरजेडी और वाम दलों के साथ बातचीत चल रही है। वहीं, आरजेडी ने हेमंत सोरेन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। आरजेडी ने सीट समझौते की घोषणा को एकतरफा बताया। पार्टी ने स्पष्ट किया कि उसने सभी विकल्प खुले रखे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी…
India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: रायपुर के दंतेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना में…
Guru Margi 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सारे ग्रह एक निश्चित अवधि सम्पूर्ण करने के…
Royal Challengers Bengaluru:भारतीय क्रिकेट का प्रतिष्ठित नाम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), ने आज अपने नवीनतम…
Bangladesh में Yunus सरकार के मंत्री, विजय दिवस पर PM Modi का पोस्ट देखकर तिलमिला…
Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को पहले…