India News (इंडिया न्यूज़), Jharkhand Floor Test: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सत्र बुलाया है। इस दौरान विश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा के बाद वोटिंग होगी। हेमंत सोरेन ने राज्यपाल C.P राधाकृष्णन को 44 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र सौंपा है। उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले का समर्थन प्राप्त है, जबकि विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या नहीं है। ऐसे में बहुमत परीक्षण के दौरान किसी बाधा की उम्मीद नहीं है। विशेष सत्र से पहले रविवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में रणनीति बनी।
निशाने पर केन्द्र सरकार
यह तय हुआ है कि विपक्ष के आरोपों का जवाब एकजुटता दिखाकर देना है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष भाजपा पर निशाना साधेगा। इसकी वजह भी है।
कब हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
बता दें कि, 5 महीने पहले हेमंत सोरेन गिरफ्तार हुए थे इस दौरान 28 जून को हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली थी। जमानत याचिका मंजूर करते हुए जस्टिस आर मुखोपाध्याय की एकल पीठ ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। आदेश में उल्लेख है कि ED के पास हेमंत सोरेन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं। हेमंत सोरेन उसी दिन जेल से बाहर आए थे। उन्होंने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया था। ऐसे में विधानसभा में अपने संबोधन में वे भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे। वे लगातार आक्रामक तेवर अपनाते रहे हैं। आज मंत्रिमंडल का भी होगा विस्तार सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इसमें ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। झामुमो कोटे से बैद्यनाथ राम को शामिल किए जाने की चर्चा है। जबकि कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी का मंत्री बनना तय है।
Japan Earthquake: जापान में भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता