India News (इंडिया न्यूज़),Jharkhand HC,झारखंड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में भी मानहानि का केस चल रहा है।इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई और झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज जस्टिस अंबुजनाथ की कोर्ट में बहस पूरी हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को कल तक दलीलों का सारांश दाखिल करने का भी निर्देश दिया है। बता दें राहुल गांधी ने 2018 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया था।
क्या है पूरा मामला ?
2018 में चाईबासा में कांग्रेस पार्टी की एक सभा में राहुल गांधी द्वारा भाजपा नेता और तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद एक स्थानीय भाजपा नेता द्वारा मानहानि का मामला दायर किया गया था।
सूरत कोर्ट में भी मानहानि का केस
बता दें, राहुल गांधी के खिलाफ पिछले दिनों सूरत कोर्ट में भी मानहानि का केस चला था। कोर्ट ने राहुल को दोषी पाया था, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई थी। मोदी सरनेम मामले में राहुल को राहत जारी रहेगी। इससे पहले सोमवार को पटना हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को दी गई राहत को जारी रखते हुए उनके द्वारा दायर क्वाशिग (रद) याचिका की अगली सुनवाई चार जुलाई को निर्धारित की है।