India News (इंडिया न्यूज़),Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंंने कहा कि झारखंड के लगभग 70% से अधिक लोग खेती पर निर्भर हैं। पिछली बार भी हमारी चिंताएं ग्रामीण क्षेत्र को लेकर रही है। पिछली बार के सुखाड़ के आने वाले कुप्रभाव को लेकर हमने त्वरित राहत दी थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,”इस बार भी सुखाड़ जैसी स्थिति है, आज इस पर गंभीरता से बात हुई है। किसानों के लिए हम क्या बेहतर कर सकते हैं इस पर हमने चर्चा की है। कई निर्णय भी लिए हैं। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। विभागों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।”

ये भी पढ़ें – Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत, मृतक के परिवार को दी जाएगी 4 लाख की मदद