India News (इंडिया न्यूज), Starlink Satellite Internet Service In India : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने इस साल अपने प्लान्स पर डिस्काउंट देकर ग्राहकों की टेंशन बढ़ा दी है। लेकिन अब उपभोक्ता को जल्द ही माइक्रोवेव से काफी अच्छा फायदा मिल सकता है। जियो-एयरटेल के प्लान्स पर मिल रहे डिस्काउंट में कमी आ सकती है और इसके पीछे भी एलन मस्क की स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस का हाथ है। स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस इंटरनेट पर तेजी से अपने पैर पसार रही है। हाल ही में एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस ने अफ्रीका में सफल शुरुआत की है। अब स्टार लिंक की नजर भारतीय ग्राहकों पर है। भारतीय उपभोक्ता भी स्टार लिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहे हैं। अगर स्टार लिंक भारत में एंट्री करती है तो जियो-एयरटेल जैसी बड़ी कंपनी को फेसबुक पर बड़ा एएसपी मिल सकता है।

स्टार लिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

अन्य देशों में स्टार लिंक की कीमत 110 डॉलर प्रति महीना है, जबकि एक बार इसकी कीमत 599 डॉलर हो सकती है। अगर भारत की बात करें तो इसकी कीमत 7000 रुपये हो सकती है। साथ ही चार्ज अलग से देना पड़ सकता है। स्टारलिंक कमर्शियल और पर्सनल इस्तेमाल के लिए अलग-अलग प्लान पेश करती है मस्क चाहते हैं कि 2025 तक ज़्यादातर देशों तक लोगों की पहुँच हो।

स्टारलिंक की औसत डाउनलोड स्पीड 160 एमबीपीएस (मेगाबिट प्रति सेकंड) तक है। यह स्पीड काफी तेज़ है और आम तौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और बड़ी फ़ाइलों को अपलोड करने के लिए उपयुक्त है। वहीं अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो स्टारलिंक की औसत अपलोड स्पीड 16.29 एमबीपीएस है। यह स्पीड वीडियो कॉल, क्लाउड स्टोरेज और छोटे से मध्यम फ़ाइल सिस्टम के लिए उपयुक्त है।

पीएम मोदी के इस दूत ने दुनिया के सामने उधेड़ी पाकिस्तान की बखिया, सबूत के साथ पकड़ावाया झूठ, अब मुंह दिखाने लायक नहीं बचे शेबाज शरीफ

देश में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम शुरू

भारत में सरकार की ओर से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम शुल्क का भुगतान शुरू हो गया है। इस वजह से जियो और एयरटेल की इस पर नज़र है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेक्टर में मुकेश अंबानी की जियो और सुनील स्टूडियो के स्वामित्व वाली कंपनी एयरटेल भी आपके शेयर बाज़ार के लिए उपलब्ध है। उनका मानना ​​है कि टेलीकॉम के ज़रिए वही अवसर पुरानी ऑकेस्ट्रियों को मिल सकता है, जो टेलीकॉम टावर जैसी मानक और टावर संरचनाएँ स्थापित कर चुकी हैं। स्टार लिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के चलते संभव है कि आने वाले समय में ये दोनों कंपनियाँ प्लान में कटौती कर सकती हैं।

भारत के अलावा इन गरीब देशों को उल्लू बना रही अमीर कंपनी, खाने की ये चीज़े खरीदने से पहले परिवार के बारे में सौ बार सोच लें