Jio ने हर साल की तरह इस नए साल पर भी नया प्रीपेड प्लान लौंच कर दिया है। 2023 रुपय के इस प्लान में ग्राहकों को कुल 630GB, 2.5GB प्रति दिन, डेटा, Unlimited कॉल्स और रोजाना 100 SMS मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 252 दिनों की रहेगी। इसके अलावा Jio Apps का सब्सक्रीपशन भी मिलेगा। Jio ने एलिजिबल ग्राहकों के लिए इसी प्लान के लिए Unlimited 5G डाटा देने की भी बात कही है।
कौन है एलिजिबल ग्राहक ?
दरअसल Jio उन लोगों को रैंडम मैसेज भेज रहा है जिनके पास 5G डिवाइस मौजूद है। अगर आपके पास भी वह मैसेज आया है तो आप भी इस प्लान के लिए एलिजिबल होंगे। अगर आपके पास मैसेज नहीं आया है तो आप www.myjio.com पर या फिर MyJio App में जाकर 5G वाले कॉलम में जाकर Express Interest के ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्टर कर सकते है।
सलाना रिचार्ज पर 365 नहीं 388 दिनों की वैधता वाला प्लान
जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप, जियो ने अपने सालाना रिचार्ज वाले 2999 रुपये के प्लान में 23 दिन की वैधता और बढ़ा दी है। यानी की अब 1 साल और 23 दिनों की वैधता के साथ ये प्लान उपलब्ध है। इस प्लान में ग्राहकों को 388 दिनों तक 2.5GB प्रति दिन डा़टा तो मिलेगा ही, साथ ही साथ 75GB एक्सट्रा डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS और Unlimited कॉल्स के साथ-साथ Jio Apps का सब्सक्रीपशन भी मिलेगा।
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…