India News (इंडिया न्यूज), J&K:जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच रविवार को आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होना है।
अब तक महबूबा मुफ्ती की पीडीपी से तीन और गुलाम नबी आजाद पार्टी से 13 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। इस सूची में आम आदमी पार्टी ने पुलवामा से फैयाज अहमद सोफी, राजपोरा से मुदस्सिर हसन को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने देवसर से शेख फिदा हुसैन को टिकट देने का ऐलान किया है।
डोरू विधानसभा से मोहसिन शफकत मीर और डोडा से मेहराज दीन मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने डोडा वेस्ट से यासिर शफी मट्टो और बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। स्टार प्रचारकों की सूची भी घोषित उम्मीदवारों की सूची के साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की भी घोषणा की है।
इस सूची में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं। दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को भी जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे इस बार जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे।
इसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले यहां साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
कौन थे RG Kar ? भीख मांगकर बनाया था अस्पताल, रेप-हत्या मामले के बाद सुर्खियों में…
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के पति केएल राहुल ने फैंस को…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के अधिकतर सरकारी हॉस्पिटल आगजनी और आपातकालीन घटनाओं से…
Bappa Rawal: बाप्पा रावल ने अपने शासनकाल में अरब और मध्य एशिया के कई मुस्लिम…
इस तारीख को खत्म हो जाएंगे इंसान, यहां होगी आखिरी बची हुई जमीन, वैज्ञानिक ने…
India News (इंडिया न्यूज),Iran: पश्चिम एशिया का एक इस्लामिक देश जहां महिलाओं का जीवन दिन-ब-दिन…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP में आईआईटी इंदौर ने 1 नया टेक्नोलॉजी विकसित…