India News (इंडिया न्यूज), JN.1 Covid Variant: देश में कोरोना वायरस का नए वैरिएंट जेएन-1 का पहला मरीज सामने आया है। शनिवार को इंडियन काउंसल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि केरल में रहने वाले इस मरीज को भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम को निगरानी में रखा जा रहा है।

ICMR के डाइरेक्टर जर्नल डा. राजिव बाहल ने बताया कि 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में इस मरीज की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस महिला मरीज की उम्र 79 साल है और इसमें इंफ्लूएंजा के कुछ लक्षण पाए गए । हालांकि डा. ने बताया कि मरीज इस वक्त पूरी तरह स्वस्थ है और बीमारी से बहार आ गई है।

स्वास्थ से जुड़े जानकारों की माने तो नए वैरिएं जेएन-1 के केस इस वक्त दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि इस वैरिएंट से जुड़े सभी मरीज भारी दवाईयों के बिना भी सही हो रहें हैं।

ये भी जानेंं..

  • यह JN.1 वैरिएंट दुनिया भर में संक्रमण में वृद्धि का कारण बन रहा है और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच खतरे की घंटी बजा रहा है।
  • इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री को भी JN.1 सब-वेरिएंट का पता चला था।
  • JN.1 सब वैरिएंट का पहली बार लक्ज़मबर्ग में पहचाना गया और तब से यह कई देशों में फैल गया है।
  • यह पिरोला संस्करण (BA.2.86) का वंशज है।
  • यह मामला पहली बार इस साल सितंबर में अमेरिका में सामने आया था।
  • 15 दिसंबर को चीन में विशिष्ट सबवेरिएंट के 7 मामले पाए गए।
  • JN.1 वैरिएंट के मामले अब तक संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, आइसलैंड, स्पेन, पुर्तगाल और नीदरलैंड जैसे देशों में पाए गए हैं।
  • सीडीसी ने कहा, स्पाइक प्रोटीन में जेएन.1 और बीए.2.86 के बीच केवल एक ही बदलाव है।

Also Read:-