Johnson & Johnson Preparing for Ban
इंडिया न्यूज़, लंदन:
Johnson & Johnson Preparing for Ban जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) कंपनी के बेबी पाउडर व महिलाओं के लिए टेल्कम पाउडर (talcum powder)पर से कैंसर (cancer)होने की बात सामने आते ही कंपनी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कंपनी के रिटेल शेयरधारकों ने अमेरिका में स्टॉक मार्केट नियामक एजेंसी (SEC) को प्रस्ताव भेजा है और वह इसे अप्रैल महीने में होने वाली कंपनी की वार्षिक बैठक में भी पेश करने की बात कह रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो जॉनसन एंड जॉनसन के यह उत्पाद दुनियाभर में प्रतिबंधित हो जाएंगे। बता दें कि इसी पाउडर की वजह से महिलाओं में कैंसर ग्रस्ति होने की घटनाएं हो रही हैं।
कंपनी पर पहले ही चल रहे हजारों मामले
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी महिलाओं के लिए टेल्कम पाउडर(talcum powder) बना रही है। जिसे दुनिया भर में महिलाएं इस्तेमाल भी कर रहे हैं। महिलाओं में कैंसर(cancer in women) होने की घटनाएं सामने आने से ब्रिटेन में कंपनी के शेयरधारक एकजुट हो गए हैं। वह अब इस पर विश्व भर में प्रतिबंधित कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी पर 34 हजार महिलाओं ने इसी को लेकर केस डाला हुआ है। इन केसों पर सुनवाई अदालतों में विचाराधीन हैं। जिनमें से 22 महिलाओं के फेवर में फैसला सुनाते हुए अदालत (US court) ने कंपनी को पीड़ित महिलाओं को 200 करोड़ डॉलर का मुआवजा देने की सजा सुनाई थी।
क्यों बंद करने की सोच रहे हैं शेयरधारक
विशेषज्ञों का मानना है कि जो पाउडर अमेरिकी बाजार में उतारा जा रहा है उसमें एस्बेस्टस(asbestos) का एक प्रकार क्त्रिस्सोटाइल फाइबर (chrysotile fiber) मिला था, जो कि कैंसरकारी तत्व (carcinogens)है। जब इस बात का पता कंपनी को चला तो उसने 2 साल पहले(2020) में अमेरिका और कनाडा में इसे बाजार में बेचना ही बंद कर दिया था। लेकिन यह उत्पाद दुनियाभर में अभी बेचे जा रहे हैं। जो कि महिलाओं में कैंसर को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में अब ब्रिटेन में निवेश प्लेटफॉर्म ट्यूलिपशेयर ने कंपनी के शेयरधारकों की तरफ से यह प्रोडेक्ट बेचने पर रोक लगाने की बात कही है
Connect With Us : Twitter Facebook