India News (इंडिया न्यूज़), JP Nadda in Telangana: तेलंगाना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (25 जून) को नागरकुर्नूल में ‘नव संकल्प सभा’ जनसभा का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा संबोधन देते हुए विपक्ष पर हमाला किया है।
जेपी नड्डा ने पटना में कहा कि कल पटना में महागठबंधन की रैली आयोजित की गई। यह एक फोटो सेशन था. यहाँ कौन इकट्ठा हुआ था? राजद, सपा, टीएमसी, उद्धव ठाकरे ये सभी लोग परिवार बचाने में लगे हैं और पीएम मोदी जी देश को आगे बढ़ा रहे हैं..। गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी की बैठक में नड्डा की उपस्थिति बीजेपी को राज्य में चुनाव से पहले एक नया संकल्प प्रदान किए है।
बात दें तेलंगाना में विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। आंध्र प्रदेश से अलग होकर जून 2014 में तेलंगाना अलग राज्य बना था। 2 जून 2014 को केसीआर तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने थे। अब जल्द ही तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
तेलंगाना में बीजेपी संगठन कठिन दौर से गुजर रहा
तेलंगाना में बीजेपी का संगठन इस वक्त कठिन दौर से गुजर रही है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता खुलेआम पार्टी चलाने के तरीके पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। वहीं नड्डा की उपस्थिति पर होने वाले कार्यक्रम में पार्टी को उम्मीद है कि राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी के भविष्य को लेकर संदेह दूर होगा और इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में मदद मिलेगी।