Junior body building controversy: मध्य प्रदेश के रतलाम में इस समय जूनियर बॉडी बिल्डिंग को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाएं बिकनी पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में सामने भगवान हनुमान की भी प्रतिमा देखी जा सकती है जिसके सामने महिलाएं बिकनी पहने हुए हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

  • गंगाजल से आयोजन स्थल को पवित्र करेगी कांग्रेस
  • आयोजन में क्या-क्या हुआ?
  • सोशल मीडिया पर कसा तंज

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ भगवान हनुमान की प्रतिमा हैं तो दूसरी ओर प्रतियोगी महिलाएं बिकनी पहने रैंप कर रही हैं। इस पूरे मामले ने अब इतना विवाद पकड़ लिया है कि अब राजनीतिक पार्टियां भी इसमें कूद पड़ी हैं। तरह-तरह की बयानबाजी देखी जा सकती है। कांग्रेस नेताओं ने आयोजनकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है, साथ ही माफी तक मांगने की बात कही है, तो वहीं वार-पलटवार के इस खेल में बीजेपी भी कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है।

गंगाजल से आयोजन स्थल को पवित्र करेगी कांग्रेस

कांग्रेस की ओर से अब ये तक बयान आ रहा है कि उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन स्थल को गंगाजल से पहले पवित्र किया जाएगा और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाएगा। वहीं बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर नारी शक्ति का अपमान करने का आरोप लगा रही है, इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने थाने जाकर कार्रवाई की मांग भी की है। इसके चलते यहां करीब ढाई घंटे तक नारेबाजी भी होती रही। वहीं पूरे मामले को देखते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंतर्गत कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है।

आयोजन में क्या-क्या हुआ?

इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से 2 दिन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाएं स्टेज पर अपनी मांसपेशियां दिखा रही थीं। उसी स्टेज भगवान बजरंगबली की प्रतिमा भी मौजूद थी। इस वीडियो को देखने के बाद कांग्रेस की ओर से अश्लीलता करार दिया गया।

 

सोशल मीडिया पर कसा तंज

वहीं कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री पारस सकलेजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “धर्म के ठेकेदारों का अधर्मी नाच, ब्रह्मचारी बजरंगबली के सामने अश्लीलता परोसी गई। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं की हमारे रतलाम में आप के विधायक जी इस सांस्कृतिक हनन पर कुछ जवाब देंगे।”

 

 

ये भी पढ़ें: Hero-Zero Deal: हीरो मोटोकॉर्प का यूएस की ज़ीरो मोटरसाइकिल के साथ हुआ समझौता, प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी मदद