देश

Justin Trudeau: दूर हुई विमान की तकनीकी खराबी, आज दोपहर कनाडा वापिस जाऐगे PM जस्टिन ट्रूडो

India News (इंडिया न्यूज़), Canadian PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत में जी-20 समिट के तीसरे दिन बाद भी अपने देश कनाडा वापिस नहीं जा पाऐ है। दरअसल, उनके विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण वो रविवार को कनाडा वापिस का सफर नहीं कर पाए थे। अव खबर है कि उनके विमान विमान से जुड़ी तकनीकी दिक्कत दूर कर दिया गया है ली और उनके विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है। जानाकारी के मुताबिक अब उनका प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर को  प्रस्थान करेंगा।

बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रतिनिधिमंडल को कनाडा वापिस ले जाने के लिए दूसरा विमान कनाडा से मगाया जा रहा है। गौरतलब है कि कनाडा के पीएम का विमान उस वक्त खराब हुआ, जब सभी देशों के प्रमुख जी-20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद वापास अपने- अपने देश वापिस लौट रहे थे। 

Also Read: 

SHARE

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

19 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

53 minutes ago