India News (इंडिया न्यूज),Khalistani Terrorist Landa; फरार आरोपी जतिंदर सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है और जुलाई 2024 से फरार था। एजेंसी को जतिंदर के बारे में हथियारों की तस्करी के आरोपी बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद पता लगा और तभी से इसकी तलाश जारी थी।

जिसका सरगना फरार आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा है और जतिंदर लखबीर के करीबी साथी बछित्तर पाल उर्फ पवित्र बटाला के साथ जुड़ा हुआ है, उसी के इशारे पर लांडा के लिये काम भी करता था। जतिंदर इन दोनों के कहने पर ही पंजाब में आतंकी वारदात के लिये खालिस्तानी आतंकियों को हथियार दिलाता था। जिस वो मध्यप्रदेश के बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई से लिया करता था।

एक किसान के घर पर हुई 99 पुलिसकर्मियों की तैनाती, बिल आते ही परिवार के उड़ गए होश

एजेंसी की जांच में पता चला है कि जतिंदर अभी तक दस हथियार मध्यप्रदेश से लाकर पंजाब में लांडा आतंकियों को सप्लाई कर चुका है और जांच में ये भी पता चला कि अभी और हथियारों की सप्लाई पंजाब में की जानी थी, लेकिन राणा भाई की गिरफ्तारी और लगातार छापेमारी की वजह से हथियार सप्लाई नही हो पाये। जतिंदर की गिरफ्तारी से एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क पर चोट पहुचाई है, जो पंजाब में आतंक फैलाने के लिये हथियारों की सप्लाई कर रहे थे।

बाप रे! ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर मीलों घसीटा, भयानक वीडियो देख कांप उठेकी आत्मा