India News (इंडिया न्यूज़), K Kavitha: बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) की एमएलसी के कविता ने बिते शुक्रवार को एक सवाल किया कि, नेशनल हेराल्ड केस पर भाजपा में चुप्पी क्यों साधी हुई है? साथ ही आगे कहा कि, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जांच आगे क्यों नहीं बढ़ रही है? कविता ने आगे कहा कि, जब नेशनल हेराल्ड केस में कोई स्टे नहीं है, तो फिर ईडी कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है? इसके साथ ही बीआरएस नेता ने आरोप लगाया है कि, भाजपा और कांग्रेस के बीच इस मामले में मौन सहमति है।
बीआरएस नेता ने कहा-‘दोनों राष्ट्रीय पार्टियां एक’
मामले को लेकर बीआरएस नेता ने कहा कि, ‘मैं देश के लोगों को एक मुद्दे का ध्यान दिलाना चाहती हूं कि, राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी और उनके शीर्ष नेतृत्व से ईडी ने करीब 1.5 साल पहले 5000 करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की थी। लेकिन, उसके बाद ईडी ने इस मामले में आगे कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या भाजपा और कांग्रेस के बीच इसे लेकर कोई बातचीत हुई है? बीआरएस ने हमेशा कहा है कि, ये राष्ट्रीय पार्टियां एक हैं। यही वजह है कि, हम इन दोनों पार्टियों से एक हाथ की दूरी रखते हैं।’
महिला आरक्षण विधेयक संसद में पास होना चाहिए- कविता
के. कविता ने कहा कि, मैं कोर्ट में पीएमएलए कानून में सुधार के लिए लड़ रही हूं। लेकिन राहुल जी क्या कर रहे हैं? बता दें, के कविता की मांग है कि, सीआरपीसी की धारा 160, पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम कानून) के मामले में भी लागू होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि, सीआरपीसी की धारा 160 के तहत महिलाओं को समन जारी कर पुलिस थाने में पूछताछ के लिए नहीं बुला सकती। के. कविता से दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की पूछताछ चल रही है। महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के मामले को लेकर के. कविता ने कहा कि, हम पहले विधानसभा सत्र से ही इस मामले को उठा रहे हैं कि, संसद में महिला आरक्षण विधेयक पास होना चाहिए। साथ ही संसद के आगामी विशेष सत्र में भी हम इस मामले को उठाएंगे।
ये भी पढ़े-
- US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर को कई मामलोंं मे ठहराया गया दोषी, जाने पूरा मामला
- Unique Report: UIS ने जारी किया रिपोर्ट, दुनिया से भूखमरी और बेरोजगारी खत्म करने में दुनिया अब भी 85 फीसदी पीछे
- Dengue In Bangladesh : बांग्लादेश में डेंगू से 778 लोगों की मौत, एक लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित