इंडिया न्यूज़ UP News (Kaali Poster Controversy) : डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। इस मुद्दे ने कहीं न कहीं सियासी रूप ले लिया है। जहां एक तरफ राजनेता और पॉलिटिकल पार्टी इस पोस्टर की निंदा कर रहे हैं। वहीं अब अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत ने मेकर को जान से मारने की धमकी भी दी है। जी हां, राम नगरी के हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने पोस्टर विवाद पर अपनी राय रखी और कहा कि क्या चाहते हो तुम्हारा भी सर तन से जुदा हो जाए…।

फिल्म न रिलीज करने की भी धमकी

वहीं महंत ने मेकर्स को फिल्म न रिलीज करने को भी कहा है। जी हां, संत ने पुन: कहा यदि फिल्ममेकर गलती मानती हैं तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा, लेकिन अगर निर्माताओं ने इस फिल्म को रिलीज किया तो ऐसा माहौल बनाएंगे, जिसे संभाल पाना भी मुश्किल होगा।

हिंदू धर्म और संस्कृति का उड़ाया गया मजाक

संत ने आगे कहा, फिल्ममेकर लीना ने इस फिल्म में हिंदू धर्म व संस्कृति का पूरी तरह से मजाक उड़ाया है जोकि अत्यंत निंदनीय है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं देश के गृहमंत्री से अपील करता हूं कि फिल्म ‘काली’ के निर्माताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इस पर तत्काल बैन लगाया जाए।

अभी तक इन राज्यों में हो चुकी है एफआईआर

इस बीच दिल्ली, बिहार और यूपी पुलिस द्वारा लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उनकी नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ पोस्टर को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है।

पोस्टर जारी करने के बाद से मचा बवाल

आपको पूरी जानकारी दे दें कि भारतीय फिल्ममेकर लीना ने जब से अपनी अपकमिंग मूवी काली का पोस्टर लॉन्च किया है तब से देशभर में कई लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। पोस्टर में मां काली के हाथ में एक समुदाय का ध्वज दिया गया है वहीं सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया है। तब से फिल्ममेकर के खिलाफ लोगों का गुस्सा उभर रहा है।

ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर

ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद

ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube