Kabul Drone Attack
इंडिया न्यूज़, वाशिंगटन।
Kabul Drone Attack अफगानिस्तान छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना ने आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए (drone strike) ड्रोन से हमला किया था। इस हमले में 10 लोगों की जान चली गई थी। अब उस हमले का वीडियो जारी हुआ है तो अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हमने हमला आईएसआईएस के आतंकियों पर किया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, गलत जगह बम गिरने से निर्दोष लोगों की जान चली गई।
31 अगस्त को थी वापसी 29 अगस्त को किया था हमला Kabul Drone Attack
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक इलाके में हमें आईएसआईएस के आतंकी मौजूद होने की सूचना थी। जब ड्रोन ने हवा से तस्वीरें ली तो उसने हमला कर दिया। जिसमें हमारा ड्रोन असफल रहा था। काबुल में हमला करने के पांच महीने बाद अमेरिकी सेना ने वीडियो जारी किया है और 10 निर्दोष लोगों की मौत की बात कबूली है।
हमले में मारे गए थे 7 मासूम Kabul Drone Attack
अमेरिकी सेना ने माना है कि यह हमला आतंकियों पर किया गया था लेकिन गलती से 10 लोग मारे गए हैं। बता दें कि इस ड्रोन स्ट्राइक में 10 लोग मारे गए थे जिनमें से 7 मासूम बच्चे थे।
REad More: Pentagon Preparing For War Again On Taliban
Connect With Us: Twitter Facebook