India News (इंडिया न्यूज),Child Sacrifice In Palamu : झारखंड से एक रूह कपा देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक मां ने ऐसा कत्य किया है, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। एक मां हमेशा से अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार रहती है। लेकिन झारखंड के पलामू जिले में तो इसका उल्टा ही हुआ है। यहां पर एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की बलि चढ़ा कर उसे मार डाला है। यहीं नहीं हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए महिला ने बच्ची के टुकड़े किए और उसका कलेजा तक खा लिया। ये पूरा मामला झारखंड के पलामू जिले के खार गांव के हुसेनाबाद थाना क्षेत्र का है।
इस खबर के बाहर आने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम गीता देवी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ में सामने आया है कि गीता देवी पहले बाजार गई जहां पर उसने बिछुए, कपड़े और अन्य सामान खरीदा। उसके बाद अपनी बेटी को सिकनी बरभोरा जंगल ले गई। वहां पहुंचकर गीता देवी ने पहले बेटी को लेकर पूजा की और इसके बाद बिना कपड़ों के नृत्य किया। पूजा करने के बाद धारदार चाकू से अपनी बेटी का गला काटकर शव के टुकड़े किए और फिर शव का लिवर खा लिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गीता देवी तंत्र-मंत्र की विद्या सीख रही थी । ये बात खुद महिला ने भी स्वीकार किया है। इस भयावह हत्या के पीछे भी काले जादू को वजह बताई जा रही है। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गीता देवी ने सपने में देखा था कि यदि वह अपनी बेटी या पति की बलि देगी, तो उसे विशेष तंत्र विद्या प्राप्त होगी। बेटी का शव जमीन में दफन करने के बाद जब महिला नग्न अवस्था में घर लौट के आई तो रिश्तेदारों ने उससे बेटी के बारे में पूछा, तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी को मार डाला है। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर बेटी के टुकड़े किए शव को बरामद कर लिया है।
रोज पति के जाते ही बहुएं करती थीं ऐसा काम, जानिए क्यों थाने पहुंच गई रूठीं 50 सास?
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष के 4 साल के बेटे का क्या हुआ? वो कहां…
India News (इंडिया न्यूज), UP Supplementary Budget: उत्तर प्रदेश में बाधारहित विकास को अनवरत जारी…
पिता पवन मोदी ने बताया कि निकिता और उसकी माँ की माँगें 'अनुचित' लग रही…
Canada Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।…
Bollywood Rapper Badshah: बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के जुर्म में…
India News (इंडिया न्यूज), Mobile Blast News: दुनियाभर से मोबाइल और एयर बर्ड्स के ब्लास्ट…