India News (इंडिया न्यूज़), Kamal Hasaan On Sanatan: सुपरस्टार और राजनीतिज्ञ कमल हासन ने बचाव किया है सनातन धर्म पर जो बयान दिया था तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने।कमल हासन ने कहा सनातन धर्म पर बोलने वाले युवाओं पर निशाना कसा जा रहा है। अभिनेता कमल हासन ने उदयनिधि स्टालिन का बचाव किया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित बयान जाहिर किया था, उसके बाद एक्टर कमल हासन ने कहा कि उदयनिधि को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने सनातन धर्म की बात कही थी। जबकि हम लोगो को पेरियार की वजह से ही ‘सनातन’ शब्द के बारे में मालूम हुआ है।

कहा ‘पेरियार ने तो बनारस के मंदिरों में पूजा की’

अभिनेता ने पेरियार का जिक्र करते हुए उदयनिधि के पूर्वजों ने भी इस पर बहुत कुछ बोला। ये आज कोई नई बात नहीं है, पेरियार ने तो बनारस के मंदिरों में पूजा की, तिलक लगाया, और माथा भी टेका।

उन्होंने सनातन के बारे में काफी कुछ खुलासा किया। सोचिये, उनके अंदर कितना गुस्सा होगा कि उन्होंने एक झटके में सारी चीजें छोड़ दीं और मानव सेवा में जुट गए। आखिरी वक्त तक उन्होंने समाज की काफी सेवा की है।

कोयंबटूबर में होने वाली एक बैठक में अभिनेता कमल हासन ने कहा कि, कोई दूसरी पार्टी या डीएमके पेरियार को अपना नहीं बता सकती क्योंकि पूरा तमिलनाडु पेरियार के विचारों को मानता है और अपना आदर्श मानता है।

उदयनिधि स्टालिन के बयान से मचा भूचाल

कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया से तुलना की थी और कहा कि इन डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की तरह इसे भी हमें खत्म कर देना चाहिए। स्टालिन के इस बयान के बाद सियासी भूचाल मच गया है। बीजेपी और विपक्षी दल के नेताओं ने इसे लेकर काफी आलोचना की।

लेकिन बाद में विवाद बढ़ने के बाद स्टालिन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उसने सिर्फ सनातन धर्म की आलोचना की थी। लेकिन उसके बयान को गलत तरीके से लोगो के सामने पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़े-