India News (इंडिया न्यूज), Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर चल रहे सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से जुड़े सवालों पर कमल नाथ ने पत्रकारों से कहा था, ”आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं. ये मैं नहीं कह रहा, ये आप लोग कह रहे हैं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आप लोगों को बताऊंगा.” उन्होंने कहा, ”मैं उत्साहित नहीं हूं, न इस तरफ, न उस तरफ. अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा.”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नुकुल नाथ के कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं। कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे हैं और वर्तमान में वहीं से विधायक हैं। पिछले नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
Also Read: गंभीर श्रेणी में दिल्ली एनसीआर की हवा, जानें आज का AQI लेवल