भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’ के बाद अब फिर से एक कैमियो रोल में अपकमिंग फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कपिल देव अपनी पत्नी रोमी भाटिया के साथ पहुंचे. इस दौरान कपिल देव की पत्नी ने वो सारी बातें बताई जिसके लिए उन्हें सगाई के दौरान बहुत कुछ सुनना पड़ा था.
अभिनेत्रियों की तारीफ, तुम लड़कियों ने जिया मेरा जीवन
अभिनेत्रियों की तारीफ करते हुए,रोमी भाटिया ने कहा, “तुम लड़कियों ने मेरा जीवन जिया है. जब मैं उनसे(कपिल देव) मिली, तो मैं उस आकार की थी जिसे आप लड़कियों ने पर्दे पर चित्रित किया था. जब हमारी सगाई हुई तो लोग कहते थे, ‘किस आंटी से शादी कर रहा है’.”कपिल देव की पत्नी ने कहा ‘मैंने फिल्म के हर पल का बहुत बेहतरीन तरीके से मजा लिया, फिल्म में लड़कों का काम भी शानदार था.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने आधे ग्रुप को पहले ही मैसेज कर चुकी हैं कि यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, यह शानदार है.
फिल्म आज यानि 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर के अलावा, फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन का एक कैमियो भी है जो उनकी पहली फिल्म है.