India News(इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। कंगना रनौत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो की जिसके को लेकर वह सुर्खियों में हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की है। इसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इस फोटो में राहुल गांधी सिर पर मुस्लिम समुदाय की टोपी, माथे पर चंदन और तिलक और गले में क्रॉस पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो के नीचे लिखा है, ‘जातिवादी जो जाति पूछे बिना जाति जनगणना करना चाहता है।’ इस एडिटेड फोटो पर कंगना को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है.
कंगना ने एक और स्टोरी के कैप्शन में भी राहुल गांधी पर निशाना साधा, जिसमे कंगना ने लिखा कि, ‘भारत को दूसरी बार टुकड़ों में बांटने की बात मत करो। किसी भारतीय से उसकी जाति पूछने जैसी छोटी सी बात मत करो। करने को बहुत कुछ है जो तुम कर सकते हो लेकिन अपने ही घर को आग लगाने की बात मत करो। तुमने भी सुना होगा राहुल गांधी जी, अगर बात बाहर निकलेगी तो बहुत आगे तक जाएगी।
बता दें कि, केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘जो जाति नहीं जानता वह जाति जनगणना की बात करता है।’ अनुराग ठाकुर के इस बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ था। राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष का अपमान करने की बात भी कही थी। विपक्षी नेताओं ने भी इस टिप्पणी का खुलकर विरोध किया था।
Bigg Boss Ott 3 : जीतने के लायक नहीं…Sana Makbul, कमेंट पर आया Ranvir Shorey का आया नया बयान
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.