India News(इंडिया न्यूज),Kanimozhi Karunanidhi: कदाचार व्यवहार के चलते 15 विपक्षी सांसदो को शेष शीतकालीन सत्र के लिए संसद द्वारा निलंबति कर दिया गया है। जिसमें डीएमके सांसद कनिमोझी भी शामिल हैं। वहीं संसद ले निलंबित होने के बाद सांसद कनिमोझी का केंद्र सरकार को लेकर जोरदार आक्रोश सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें कि, संसद ने केंद्र सरकार पर कई सारे आरोप लगाते हुए कहा कि,’मुझे नहीं पता स्पष्टीकरण मांगना कैसे नियम विरुद्ध आचरण हो गया। उन्होंने हमें तो निलंबित कर दिया लेकिन जिस सांसद ने पास जारी किए, वह अभी भी संसद में है…उन्हें निलंबित नहीं किया गया है और यहां तक की जांच भी नहीं की जा रही है।’
“बीजेपी नहीं जानती लोकतंत्र का मतलब”
इसके साथ ही कोनिनोझी ने कहा कि, ‘सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा की बात पर टीएमसी सांसद को अयोग्य करार दे देती है लेकिन जिसने आरोपियों को संसद में आने की मंजूरी दिलाई, वह अभी भी लोकसभा में बैठा हुआ है…और हमें सदन से बाहर कर दिया गया है! क्या भाजपा जानती भी है कि लोकतंत्र क्या होता है?’ मिली जानकारी के लिए बता दें कि,संसद में सुरक्षा चूक के मामले पर गुरुवार को संसद मे में खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद नियम विरुद्ध आचरण करने के आरोप में कुल 15 सांसदो को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें 14 लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद शामिल है।
विपक्ष की मांग
जानकारी के लिए बता दें कि, संसद में हुए चुक को लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी और गृह मंत्री से सवाल कर रहे है। इसके साथ ही विपक्ष लगातार गृह मंत्री अमित शाह के त्याग पत्र देने की मांग कर रहे है।
ये भी पढ़े
- Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा मामले में बड़ा खुलासा, जानें आरोपी ने परचे में क्या दिया था संदेश?
- TMC MP Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या फिर मिलेगी लोकसभा सदस्यता?