Kanpur Heart Attack: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कड़ाके की ठंड के प्रकोप के कारण दिल के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 3-4 दिनों के अंदर ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक से कानपुर में 98 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है।
एक हफ्ते में 98 लोगों की मौत
खबर के मुताबिक एलपीएस हृदय रोग संस्थान की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को भीषण ठंड के कारण 14 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इनमें से संस्थान के अंदर 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 8 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। संस्थान के अनुसार, बीते एक हफ्ते में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 98 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से 44 लोगों की अस्पताल में मौत हुई, जबकि 54 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
मरने वालों में 60 साल के आसपास के ज्यादा मरीज
बता दें कि कानपुर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हार्ट डिसीज इंस्टिट्यूट में नए साल के पहले दिन से लेकर 7 जनवरी तक 4,862 मरीज दिल की समस्या को लेकर पहुंचे। वहीं शनिवार, 7 जनवरी को 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन 7 दिनों में हार्ट अटैक से मरने वाले 98 लोगों में करीब 18 मरीज 40 साल से कम उम्र के थे। साथ ही 30 लोग 40 से 60 साल के भीतर के थे। वहीं सबसे अधिक मरने वाले लोगों में 60 साल के आसपास के लोग शामिल थे। इन मरीजों की संख्या 50 साल बताई गई है।
ठंड को लेकर डॉक्टरों ने दी ये सलाह
इसे लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अधिक ठंड के कारण ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ रहा है। जिसके कारण नसों में खून का थक्का जम रहा है। जिस कारण ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक की संभाव्यता काफी बढ़ जाती है। इसके चलते लोगों से ठंड में सावधानी बरतने को लेकर अपील भी की गई है। सभी को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकालने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने इसे लेकर कहा है कि इस कड़ाके की ठंड में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो सिर, कान और नाक ढंककर ही निकले। वहीं 60 साल से अधिक उम्र वालों को शीतलहर में बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।
Also Read: दिल्लीवासियों को नहीं ठंड से राहत के आसार, घने कोहरे की गिरफ्त में राजधानी