इंडिया न्यूज़, कानपुर:
Perfume maker piyush jain, i-t raid at piyush jain premises: कानपुर के इत्र कारोबारी (perfume maker)पीयूष जैन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही, जैन के घर में मिलीं दुबई और आस्ट्रेलिया में निर्मित सोने की ईंटों पर न तो कस्टम ड्यूटी अदा की गई है और न ही पिता-पुत्र खरीदे गए सोने का बिल ही जांच (piyush jain income tax raid)एजेंसी के सामने पेश कर पाए हैं। ऐसे में पीयूष जैन के ठिकानों से मिली सोने की ईंटों और बिस्किटों को डीआरआई टीम दिल्ली लेकर आई है। यहां जैन से बरामद किए गए सोने पर लगी मुहर और गुणवत्ता की जांच पड़ताल की जाएगाी। अगर जांच एजेंसी को अवैध ढंग से सोने की तस्करी के सबूत मिलते हैं तो पीयूष पर एक और मामला दर्ज कर दिया जाएगा।
Perfume maker piyush jain, i-t raid at piyush jain premises: राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) की टीम को शक है कि पीयूष के लिंक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। इत्र कारोबारी (perfume maker)के घर से डीजीजीआई की टीम को 23 किलो सोना बरामद हुआ है जिसमें सोने की ईंट और बिस्किट शामिल हैं। क्योंकि इत्र कारोबारी जैन डीजीजीआई के समक्ष मिले सोने के बिल (gst news) पेश करने में असमर्थ रहे हैं। ऐसे में जांच एजंसी को लगता है कि कहीं पीयूष जैन के संबंध अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्करों से तो नहीं हैं। बता दें कि पीयूष जैन से अभी तक एक तरफ जहां 195 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हो चुकी है वहीं करीब 100 करोड़ रुपए की अन्य संपत्ती बरामद हो चुकी है।
Perfume maker piyush jain, i-t raid at piyush jain premises: जांच एजेंसियों यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पीयूष (perfume maker) के पास इतना सोना कहां से आया। जांच एजेंसियों को शक है कि यह सोना विदेश से लाया गया हो सकता है। क्योंकि दुबई में सोने पर टैक्स नहीं लिया जाता और अगर यह अस्ट्रेलिया से लाया गया है तो वहां टैक्स बहुत कम वसूला जाता है। लेकिन बरामद किए गए सोने पर भारत में टेक्स की दरें जो हैं वह विदेशों के अपेक्षाकृत अधिक हैं। लेकिन उस पर भी टेक्स दिए जाने की कारोबारी के पास न तो कोई रसीद मिली है और न ही पीयूष सोने से जुड़े अन्य कोई दस्तावेज पेश कर पाया है। ऐसे में अब डीआरआई पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोना कहां से और कब आया, क्या इसके पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह का हाथ है या फिर जल्द अमीर बनने के चक्कर में पीयूष जैन हवाला कारोबार के जरिये सोने की तस्करी करता है।
Read More : Action of Police Superintendent ड्यूटी में कोताही पर 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…