देश

UP नेमप्लेट विवाद पर अब Baba Ramdev आए सामने, कह दी ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाली सभी फल की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट के मालिकों की ‘नेमप्लेट’ लगाने का आदेश दिया है। इस फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति करार दिया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि हिंदुओं को भी अन्य धर्मों के लोगों की तरह अपनी आस्था की पवित्रता बनाए रखने का पूरा अधिकार है। अब इस मामले में योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रामदेव को पहचान बताने में दिक्कत नहीं, तो रहमान को क्यों?

मामले को लेकर बाबा रामदेव ने कहा है कि, ‘अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए? हर किसी को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम छिपाने की जरूरत नहीं है, काम में पवित्रता चाहिए।’ बता दें कि यूपी सरकार की इस पहल के बाद उत्तराखंड ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली फल की दुकानों, ढाबों पर मालिक की नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किया है।

Amitabh और Rekha के साथ काम करने पर ये क्या बोल गई Jaya Bachchan, बोली- ऐतराज होना…

बिना हलाल सर्टिफिकेशन वालों पर कार्रवाई

इसके साथ ही यूपी सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि बिना हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, जबकि उत्तराखंड पुलिस ने नेमप्लेट लगाने से जुड़े नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह फैसला सबसे पहले मुजफ्फरनगर में लिया गया, जहां जिला पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी फलों की दुकानों और खाने-पीने की दुकानों को किसी भी ‘भ्रम’ से बचने के लिए अपने मालिक का नाम प्रदर्शित करने का निर्देश जारी किया।

विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

हालांकि, विपक्षी दलों ने इस कदम को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ‘कट्टरता’ और ‘मुस्लिम’ दुकानदारों को निशाना बनाने की कार्रवाई करार दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलों में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले दुकानों, रेस्टोरेंट आदि पर उनके मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं। सरकार शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहती है।’

Bangladesh Protests: सड़क पर अनगिनत छात्र, विरोध प्रदर्शन के बीच शूट एंड साइट का ऑर्डर; अब और कितनों की मौत? 

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

उपचुनाव में सीटें गंवाने के बाद तेजस्वी यादव बोले- 2025 में बिहार जीतेंगे

India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…

3 minutes ago

Delhi: हेड कांस्टेबल की मौत मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 25 आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर फैसला सुनाया

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…

28 minutes ago

लिवर का ये हिस्सा बन जाता है मौत का कारण, सूजन आते ही शरीर के काम करने की रफ्तार को देता है एकदम रोक?

Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…

37 minutes ago