India News (इंडिया न्यूज), Kanwar Yatra Nameplate: सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के उस आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले दुकान, ठेले, होटल मालिकों को नेम प्लेट लगानी होगी। यह याचिका 20 जुलाई को सुबह 6 बजे ऑनलाइन दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।

आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

इस आदेश के खिलाफ एनजीओ एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। याचिका में उत्तराखंड सरकार को भी पक्ष बनाया गया है। माना जा रहा है कि 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच इस विवादित मामले पर सुनवाई करते हुए कोई बड़ा फैसला सुना सकती है।

Sonakshi Sinha के घर गूंजेगी किलकारी? इस तरह पति जहीर संग बाहर निकली एक्ट्रेस

‘नेमप्लेट’ के आदेश पर सियासी घमासान

आपको बता दें कि, सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा 22 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो गई है। सावन के महीने में इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा होती है। कांवड़ यात्रा का एक मुख्य मार्ग उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू होकर पश्चिमी यूपी के जिलों से होकर गुजरता है। इस फैसले के बाद विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती तक सभी ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। विपक्ष ने इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है।

Madurai Kidnapping Case: गैंगस्टर संग फरार हुई थी IAS की पत्नी, लौटकर आई तो घर के बाहर जहर खाकर दे दी जान, जानें पूरा मामला