मनोहर केसरी, Kanwar Yatra Special Train: कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर रेलवे प्रयासरत्त है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे दो रेलगाड़ियों का विस्तार हरिद्वार तक कर रहा है। रेलवे ने यह कदम कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया है। ताकि कांवड़िए हरिद्वार आसानी से पहुंच सकें।
कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को हरिद्वार तक विस्तार दिया है। इसके साथ ही लक्सर-मुरादाबाद के बीच मेला स्पेशल रेल गाड़ी चलाई जा रही है। वहीं 16 रेलगाड़ियों को रायवाला-मोतीचूर स्टेशनों पर ठहराव होगा। 12 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर उनकी यात्रा वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
रेलगाड़ी संख्या 04465 व 04466 दिल्ली जंक् शन शामली-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू को हरिद्वार तक विस्तार दिया है। दिनांक 13 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 04465 दिल्ली जंक् शन शामली डीईएमयू हरिद्वार तक चलेगी। यह रेलगाड़ी शामली से रात्रि 11.02 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 01.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
वापसी दिशा में दिनांक 14 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04466 शामली-दिल्ली जंक्शन स्पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी हरिद्वार से तड़के 02.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 06.00 बजे शामली पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी शामली से सुबह 06.40 बजे दिल्ली जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी। विस्तार दिए गए मार्ग पर 04465/04466 थाना भवन, रामपुर मनिहारन, टपरी, रूड़की तथा ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04403/04404 दिल्ली जंक्शन सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार दिया है। दिनांक 14 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 04403 दिल्ली जंक्शन सहारनपुर डीईएमयू हरिद्वार तक चलेगी। यह रेलगाड़ी सहारनपुर से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.40 बजे हरिद्वार पहुँचेगी।
वापसी दिशा में दिनांक 15 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04404 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ करेगी। यह रेलगाड़ी हरिद्वार से तड़के 02.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। सहारनपुर से यह रेलगाड़ी सुबह 04.25 बजे दिल्ली जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी। विस्तार दिए गए मार्ग पर 04403/04404 रुड़की तथा ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
लक्सर-मुरादाबाद के बीच मेला स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। दिनांक 14 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक प्रतिदिन लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल रेल गाड़ी चलेगी। यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से सुबह 04.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 07.15 बजे लक्सर पहुंचेगी। वापसी दिशा में दिनांक 15 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक प्रतिदिन लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी।
यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 03.15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। मार्ग यह मेला स्पेशल रेलगाड़ी बालावाली, मुज्जमपुर नारायण, नज़ीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहारा और कांठ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। दिनांक 14 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक निम्नलिखित रेलगाड़ियां रायवाला-मोतीचूर स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा:
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार तथा बरेली स्टेशन पर अतिरिक्त रेलगाडियों की व्यवस्था कर इन्हें तैयार रखा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर इन्हें चलाया जा सके।
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में आफत बनी बारिश, गुजरात व महाराष्ट्र में 140 से ज्यादा लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन से कालका-शिमला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव सहित…
Predictions of Baba Venga: 2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का…
India News (इंडिया न्यूज), Panchayati Raj: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इसमें इंडिया गठबंधन…