India News (इंडिया न्यूज), Kapil Raj: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कथित तौर पर शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को देर रात उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज के नेतृत्व में ईडी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी। बता दें कि, झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने पहुंची टीम में कपिल राज का भी नाम सामने आया था। लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल राज कौन हैं जो इस वक्त काफी चर्चाएओं में बने हुए तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
बता दें कि, कपिल राज इस समय प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोन के प्रमुख हैं। वह साल 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। कपिल राज सितंबर साल 2023 में ईडी के एडिशनल डायरेक्टर बने थे। मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड में उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक है। वह इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी तैनात रह चुके हैं।
Arvind Kejriwal Arrest: ‘सबका हिसाब होता है’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं शर्मिष्ठा मुखर्जी
ईडी के अलावा निदेशक कपिल राज कई हाई प्रोफाइल मामलों की भी जांच कर रहे हैं। उनकी देखरेख में झारखंड में अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला और एमएलए कैश घोटाला समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच चल रही है। वहीं, हाल ही में कपिल राज को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ईडी अनुभाग द्वारा 1 वर्ष की प्रतिनियुक्ति दी गई थी।
कपिल राज झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी में भी शामिल रहे थे। हेमंत सोरेन ने अपने दिल्ली आवास पर छापेमारी के खिलाफ ईडी के अतिरिक्त निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अन्य के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में अपनी शिकायत को दर्ज करायी थी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…