Home Minister Amit Shah’s visit to Karnataka: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक के एकदिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान गृहमंत्री शाह विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद शाह कर्नाटक के बेलगावी में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी कर्नाटक भाजपा नेता ने दी है। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को हुबली शहर पहुंचे हैं। एक मेगा रोड शो में भाग लेने के अलावा, वह बेलगावी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

 

रोड शो और चुनावी संबोधन

आगे उन्होंने कहा है कि पार्टी ने डेढ़ किलोमीटर तक मेगा रोड शो आयोजित किया है और कुछ घरों में पार्टी के पर्चे बाटें जाएगें। मंत्री शाह कित्तूर विधानसभा क्षेत्र के एमके हुबली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  जिसके पश्चात शाम को संघ परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे और क्षेत्र में पार्टी के लिए रणनीति बनाने के लिए पार्टी नेताओं के साथ तीन बैठकें करेंगे।

 

सत्ता बचाने की चुनौती

उल्लेखनीय है कि आगामी तीन- चार महीने के भीतर कर्नाटक में आम चुनाव होने हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी दोबारा से सत्ता बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार के चुनाव में पूर्व कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा को चुनावी कमान दिया गया है। बीते दिनों उनकी मुलाकात पीएम मोदी के साथ दिल्ली में हुई। 15 मिनट तक चले इस मुलाकात में आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई। माना जाता है कि येदियुरप्पा, के पास लिंगायत समर्थकों का एक बड़ा आधार है, ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, उनकी अहमियत और बढ़ रही है। पीएम मोदी के साथ मुलाकात ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री की किस्मत बदलने की अटकलों को हवा दी है। येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी, बसवराज बोम्मई सही कामों की बजाय गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं।