Karnataka BJP accuses Congress of corruption: आगामी कुछ महीनों में कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया की सरकार में 2013-14 के दौरान टेंडरश्योर प्रोजेक्ट के तहत वित्तीय अनियमितता हुई है। शिकायत भाजपा के अनुसूचित वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष और एमएलसी चालावाडी नारायणस्वामी के द्वारा किया गया है। नारायणस्वामी ने कहा है कि उनके पास इसके सबूत हैं। सिद्धारमैया सरकार ने टेंडरश्योर प्रोजेक्ट की लागत से 53.86 फीसदी से ज्यादा का रकम जारी किया।
बीजेपी नेता नारायणस्वामी ने कहा कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ 65 मामले थे लेकिन उनकी जांच करने के बजाय उन्होंने अपनी सरकार में लोकायुक्त को ही हटा दिया। नारायणस्वामी ने कहा कि कम से कम 10 मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरकार को क्लीन चिट दी थी। हम चाहते हैं कि अब बचे हुए 50 मामलों की भी जांच होनी चाहिए। इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने आरोप लगाया था कि कैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धारमैया-कांग्रेस सरकार में 35 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता बरती गई। इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बोम्मई सरकार पर ठेकेदारों से 40 फीसदी कमीशन लेने के आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
गौरतलब है कि कर्नाटक में इसी साल के विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर कर दी है। हाल के दिनों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर्नाटक दौरे पर गईं थी। जहां उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी के द्वारा भी पिछले दिनों कर्नाटक में कई परियोजनाओं को शिलान्यास किया गया। इससे पहले दिसंबर 2022 में गृहमंत्री ने कर्नाटक का दौरा कर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 23 मई को समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की घोषणा की जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर…
India News (इंडिया न्यूज),MP NSUI Protest News: मध्यप्रदेश में जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…
India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand: उत्तराखंड पुलिस के "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर…
जबकि खेल मंत्रालय ने कथित तौर पर दावा किया है कि मनु भाकर ने पुरस्कार…