Karnataka News: कर्नाटक में बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी विवादों में घिर गए हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह कोलार जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान एस मुनिस्वामी ने एक महिला के बिंदी न लगाने पर उसे बुरी तरह से डांट दिया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद के इस रवैये पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
दरअसल, महिला दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी ने पहुंचकर अलग-अलग स्टॉल का मुआयना कर रहे थे। इस दौरान जब वह एक स्टॉल पर पहुंचे तो वहां मौजूद महिला को देखकर भड़क गए। क्योंकि उसने बिंदी नहीं लगाई हुई थी। वह महिला वेंडर सांसद को अपने स्टॉल के बारे में बता ही रही थी कि तभी वह उसपर बुरी तरह से चिल्लाने लगते हैं। मुनिस्वामी गुस्से में कहते हैं, “पहले बिंदी लगाओ। तुम्हारा पति जिंदा है…. है ना? तुम्हारे पास कोई कॉमनसेंस नहीं है क्या?”
महिला दिवस के दिन महिला को इतनी बुरी तरह से डांटने पर कांग्रेस ने बीजेपी सांसद को घेर लिया है। बीजेपी सांसद के इस इस रवैये की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने कहा, “भाजपा और संघ के लोगों की सोच यही है।” कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीजेपी के अयातुल्लाओं के पास सड़कों पर गश्त करने वाली ‘नैतिक पुलिस’ का अपना संस्करण है।”
वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, “संघ के आगन में संस्कार की क्लास, जहां महिलाओं का नहीं है सम्मान। अंधभक्तों, अपने घर की मां, बहन, बेटियों को संघी संस्कार सीख दो-अपने ही किसी नेता के हाथों भरे बाजार में बेज्जती कराने से तो अच्छा ही है-बिंदी, मांग, मंगलसूत्र, चूड़ी, सर पर घूंघट और जो कुछ ही हो पहना कर भेजो-कायरों।”
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…