India news (इंडिया न्यूज़), Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का आज शनिवार (27 मई) को विस्तार होना है। बता दें शपथ सामारोह के बाद से ही मंत्रिमंडल को लेकर खूब अटकलें लगई जा रही थीं। ऐसे में इसे लेकर विधायकों की एक लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में 24 विधायकों के नाम हैं जो आज शपथ ग्रहण कर कर्नाटक कैबिनेट का हिस्सा बन जाएंगे। बता दें कर्नाटक में कांग्रेस के प्रचंड जीत के बाद कुछ दिन तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत तेज थी उसके बाद से कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
इन विधाायकों को मिलेगी जगह
खबरों के मुताबिक, इस दौरान एचके पाटिल, रहीम खान, बी सुरेश समेत 24 नेता सिद्धारमैया सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं। मंत्रियों की जारी हुई लिस्ट भी सामने आई है। जिसमें एच के पाटिल, कृष्ण बाइर गौड़ा, एन चेलन स्वामी, के वेंकटेश,एच सी महादेवप्पा, ईश्वर खांद्रे, के एन राजन्ना, दिनेश गुंडुराव, शरनाबसप्पा, शिवानंद पाटिल, आरबी तिम्मापुर, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज तंगाडगी, शरण प्रकाश पाटिल, मनकलवैद्द, लक्ष्मी हेबलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एनएस बोस राजो,बयार्थी सुरेश, मधु बंगरप्पा, एम सी सुधाकर, बी नागेंद्र शामिल हैं।
दिल्ली में हुआ विभागों का बंटवारा
बता दें कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ 8 नेताओं ने 20 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी। अभी तक न ही डिप्टी सीएम और न ही मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया है। ऐसे में कर्नाटक से दिल्ली दौरे पर पहुंचे सिद्धारमैया और शिवकुमार कांग्रेस हाईकमान के साथ मिलकर मंत्रियों के विभागों का बंटवारे की रूपरेखा तैयार करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें – Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में दो शावकों की अचानक मौत, मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च को 4 शावकों को दिया था जन्म