India news (इंडिया न्यूज़), Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का आज शनिवार (27 मई) को विस्तार हुआ। बता दें इस दौरान कर्नाटक के 24 विधायकों ने शपथ ग्रहण की। बता दें कर्नाटक में कांग्रेस के प्रचंड जीत के बाद कुछ दिन तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत तेज थी उसके बाद से कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज थी। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि हमने क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय की दृष्टि से निर्णय लिया है (मंत्रीपरिषद पर)। हमने हाई कमांड के साथ इस पर गहन चर्चा करने के बाद ही मंत्रीपरिषद तय किया है। हम अगली कैबिनेट बैठक पर अपने किए वादों पर फैसला लेंगे। अगली कैबिनेट बैठक जून में होने की संभावना है ।
कर्नाटक के मंत्रिमंडल में एचके पाटिल, रहीम खान, बी सुरेश समेत 24 नेता सिद्धारमैया सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं। मंत्रियों की जारी हुई लिस्ट भी सामने आई है। जिसमें एच के पाटिल, कृष्ण बाइर गौड़ा, एन चेलन स्वामी, के वेंकटेश,एच सी महादेवप्पा, ईश्वर खांद्रे, के एन राजन्ना, दिनेश गुंडुराव, शरनाबसप्पा, शिवानंद पाटिल, आरबी तिम्मापुर, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज तंगाडगी, शरण प्रकाश पाटिल, मनकलवैद्द, लक्ष्मी हेबलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एनएस बोस राजो,बयार्थी सुरेश, मधु बंगरप्पा, एम सी सुधाकर, बी नागेंद्र ने ली शपथ।
बता दें कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ 8 नेताओं ने 20 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी। अभी तक न ही डिप्टी सीएम और न ही मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया है। ऐसे में कर्नाटक से दिल्ली दौरे पर पहुंचे सिद्धारमैया और शिवकुमार कांग्रेस हाईकमान के साथ मिलकर मंत्रियों के विभागों का बंटवारे की रूपरेखा तैयार करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें – NATO: नाटो प्लस का हिस्सा बनेगा भारत, बाइडन सरकार ने की सिफारिश
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…