India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka Congress: बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार के पास बजट नहीं है’ पूछे जाने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि किसने कहा? कर्नाटक बहुत मजबूत राज्य है। हमने योजनाएं बनाई हैं, हम उन्हें क्रियान्वित करने जा रहे हैं। यह बसवन्ना की भूमि है, हमने जो कहा उसे लागू करने जा रहे हैं। सिद्धारमैया ने बजट दिया है और हर वित्तीय पहलू तैयार रखा गया है। बता दें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक की।
#WATCH | When asked about BJP's allegations that the state govt has no budget, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "Who said that? Karnataka is a very strong state. We have made plans, we are going to implement them. It is the land of Basavanna, we are going to implement… pic.twitter.com/R343HnOBoA
— ANI (@ANI) August 2, 2023
गौरतलब है कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी। सीटों और वोट शेयर के हिसाब से पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। कांग्रेस ने 136 सीटें और 42.9 फीसदी वोट शेयर प्राप्त किया। कर्नाटक के चुनाव परिणामों पर नजर रख रहे स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने दावा किया था कि राज्य में वोट शेयर और सीटों के हिसाब से 34 साल में किसी पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत होने जा रही है। ऐसे में कर्नाटक में कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं और वो लोकसभा चुनाव में भी वहां से ज्यादा से ज्यादा सिटें निकालने की कोशिश करेगी।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.