India News (इंडिया न्यूज़),Mallikarjun Kharge Big Message ,Karnataka: कर्नाटक चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कांग्रस इस फैसले पर नहीं पहुंच पा रही थी कि आखीर कर्नाटक की बाग डोर किसके हांथों मे सौपी जाए 4 दिनों तक लगातार बात करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसले लिया तो वहीं मुख्यमंत्री रेस में शामिल डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री का पद सौपा गया। सू्त्रो के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में किया जाएगा। ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट के जरिए कर्नाटक के लोगों को एक संदेश दिया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा किए गए 5 गारंटी को लागू करेंगे।” बता दें कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के दिल्ली स्थित आवास पर कर्नाटक के नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ बैठक भी की।

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के घोषणा पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश ने कहा “मुझे नहीं लगता है कि मैं पूरी तरह से खुश हूं। मगर कर्नाटक के हित के लिए पार्टी और डी.के. शिवकुमार और सभी को ये स्वीकार करना होगा।”

ये भी पढ़ें –  Howrah-Puri Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल को मिलेगा दूसरा वंदे भारत, हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी